Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहरमहंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में नवरात्रि पर आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर मेला...

महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में नवरात्रि पर आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर मेला तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न , मंडलायुक्त एवं डीआईजी रहे मौजूद सभी संबंधित विभाग तैयारिया कर ले पूर्ण , मेले से अच्छा अनुभव लेकर जाए श्रद्धालु – मंडलायुक्त मेले में लगे पुलिस बल पूरे मनोयोग से चौकन्ना रहते हुए करेगे मेला ड्यूटी – डीआईजी *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में नवरात्रि पर आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर मेला तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न , मंडलायुक्त एवं डीआईजी रहे मौजूद

सभी संबंधित विभाग तैयारिया कर ले पूर्ण , मेले से अच्छा अनुभव लेकर जाए श्रद्धालु – मंडलायुक्त

मेले में लगे पुलिस बल पूरे मनोयोग से चौकन्ना रहते हुए करेगे मेला ड्यूटी – डीआईजी

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

*बलरामपुर* नवरात्र के पावन अवसर पर आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील , डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह , डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार मौजूद रहें।

इस दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था,निर्बाध विद्युत आपूर्ति,पेयजल व्यवस्था,श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था,जल निकासी की व्यवस्था,रैन बसेरा, मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बस एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता,पार्किंग व्यवस्था,चिकित्सा सुविधा,कूड़ा प्रबंधन पर गहन चर्चा की गई।

इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा की सभी विभाग मेले की सभी तैयारियो को समय से पूर्ण कर ले।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की योजनाओं के बारे में विभागीय स्टॉल में माध्यम से जानकारी प्रदान किया जाए।
उन्होंने मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति,साफ सफाई की विशेष व्यवस्था , यातायात प्रबंधन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मेले के दौरान कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली से ना आए विशेष ध्यान रखा जाए।

डीआईजी महोदय में कहा की मेले के दौरान तैनात पुलिस कर्मी चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे।

इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्ता,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एसडीएम तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments