Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहरखागल नागवंशी क्षत्रिय पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी का...

खागल नागवंशी क्षत्रिय पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी का क्षेत्रवासियों एवं पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन समय व्यूज समाचार सेवा

खागल नागवंशी क्षत्रिय पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी का क्षेत्रवासियों एवं पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन


समय व्यूज समाचार सेवा


कानपुर _खागल नागवंशी क्षत्रिय पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी का क्षेत्रवासियों एवं पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा वार्ड 87 के बिनगवां निवासी खंगाल नागवंशी क्षत्रिय पासी जो शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिनके द्वारा किए गए कार्यों से क्षेत्रीय जनता एवं समाज के लोग बहुत प्रसन्न है जिससे उनके चाहने वालों की संख्या क्षेत्र में ही नहीं

बल्कि प्रदेश में भी बन रही है जिनका आज जन्मदिन उनके निवास स्थान पर उनके चाहने वाले एवं क्षेत्रीय निवासी गढ़ एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही धूमधाम से ढोल तासो एवं आतिशबाजी कर एवं मिष्ठान वितरित कर धूमधाम से मनाया वही अपने चाहने वालों का इतना प्यार देखकर खंगाल नागवंशी क्षत्रिय पासी ने कहा कि मैं


अपनी जनता एवं समाज की जनता के लिए हमेशा आगे खड़ा हूं किसी किसी प्रकार की मदद के लिए मैं दिन-रात हमेशा उनके साथ हूं हमारी पार्टी दिन-रात समाज की सेवा के लिए तत्पर है और मैं अपने समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि सभी लोग शिक्षित

बने अगर शिक्षित बनेंगे तभी अपना समाज आगे बढ़ेगा साथ ही बताया कि अभी बीते दिनों अर्जुन पासी रायबरेली हत्याकांड में हम लोग करीब 10 गाड़ियां लेकर जिसमें सैकड़ो हमारे कार्य कर्ताओं के साथ में हम लोग लखनऊ इको गार्डन धरना प्रदर्शन करने गए थे और योगी सरकार से मांग की है कि अगर दोषी पकड़े नहीं जाते

और हमारे समाज के लोगों को न्याय नहीं मिलता तो हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे जिसमें मुख्य रूप से रहे वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगाल नागवंशी क्षत्रिय पासी, उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार, महासचिव सूरज पासी सचेंडी, सचिव विपिन पासी,महामंत्री विजय पासी, मंत्री राम शंकर पासी,कोषाध्यक्ष मनमोहन पासी,विमल गौतम,विजय वाचक

पासी,लक्ष्मण पासी, रामू पासी ,मुन्नालाल पासी ,डॉक्टर सुनील गौतम ,अजय पासी मामा, अंकित पासी, विनोद गौतम, बबलू पासी, राम जीवन गौतम, डॉक्टर बबलू गौतम,सनी सोनू पासी, अखिलेश पासी, अजय पासी,अभिषेक पासी ,रामगोपाल पासी, चंदन पासी, अमित पासी,ओमकार पासी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments