Thursday, September 19, 2024
Homeअपना शहरकेडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में यशशेष गणेश...

केडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में यशशेष गणेश शंकर बाजपेई की 20वीं जयंती कवि सम्मेलन के साथ मनाई गई समय व्यूज समाचार सेवा

केडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में यशशेष गणेश शंकर बाजपेई की 20वीं जयंती कवि सम्मेलन के साथ मनाई गई


समय व्यूज समाचार सेवा

केडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में यशशेष गणेश शंकर बाजपेई की 20वीं जयंती कवि सम्मेलन के साथ मनाई गई आपको बताते चलें दिनांक 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को विद्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे से गणेश भैया की याद में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का

शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण रोली एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी सम्मानित कवियों को विद्यालय के संस्थापक /प्रधानाचार्य के. के बाजपेई एवं श्रीमती शशीकांति वाजपेई ने शाल एवं माला पहनकर स्वागत किया।कवियों में प्रमुख रुप से अशोक शास्त्री, वनफूल द्विवेदी, श्रीमती अभिधा द्विवेदी, कु.व्यंजना बाजपेई,रामनरेश चौहान, श्रीमती लक्षणा त्रिपाठी, श्रीमती अंजलि

मिश्रा आदि ने अपना सशक्त काव्य पाठ किया। जहां व्यंजना वाजपेई ने मां, साहित्यकारों एवं विज्ञान की उपलब्धियो पर मनमोहन मुक्तक सुनाएं वही अशोक शास्त्री ने बेटियों पर सबको भाव विभोर कर देने वाला गीत सुनाया। राम नरेश चौहान ने गणेश शंकर बाजपेई को याद करते हुए मुक्तक पढ़ा और झांसी की रानी पर सशक्त काव्य

पाठ किया। साथ ही मानसी, रोशनी एवं दिव्यांशी आदि बेटियों ने भी अपनी कविताएं प्रस्तुत की।स्पीकर के माध्यम से स्मृति शेष गणेश शंकर बाजपेई जी की पिता को समर्पित कविता सुनकर सभी की आंखों में आंसू आ गए। आपको बताते चले गणेश शंकर बाजपेई का जन्म 10 सितंबर 2004 को श्री के. के बाजपेई एवं श्रीमती शशिकांति बाजपेई के पुत्र के रूप में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कविता पब्लिक स्कूल एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज में ही हुई। वह बाल्यकाल से ही से ही बहुत ही प्रतिभा की धनी थे। वह अपने

अध्ययन काल में एकपाठी रहे।कोई भी विषय एक बार पढ़ने पर ही उनको याद हो जाता था। वह अपने उम्र से बड़े लोगों के साथ बहुत ही प्रिय थे। उनके मृदु व्यवहार, शिष्टाचार, अनुशासन एवं कर्तव्य परायणता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती थी। गणेश भैया को पढ़ाने वाले हरिराम जी, लक्ष्मीकांत जी, एस एन त्रिपाठी, श्रीमती संगीता सचान, श्रीमती मृदुलता गुप्ता श्रीमती अंजलि मिश्रा, श्रीमती सुमन, श्रीमती निधि गुप्ता आदि शिक्षक/ शिक्षिकाओं की आंखें गणेश भैया को याद करते हुए अश्रुपूरित हो गई। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों शिक्षकों के साथ-साथ प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पवन दीक्षित, डॉ. अरुण त्रिपाठी, प्राचार्य कल्लूमल संस्कृत महाविद्यालय, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शिवम बाजपेई मनोज बाजपेई, उमानाथ पांडे प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय परमट, चंद्रभूषण बाजपेई, आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कवि अशोक शास्त्री जी ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय सचिव श्रीमती शशिकांति वाजपेई ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments