Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहर*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही*, *हो कहीं भी...

*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही*, *हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए*। समय व्यूज गौरव प्रजापति

*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही*,
*हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए*।

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर।द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट एन कंप्यूटर एजूकेशन सेंटर,बेकनगंज,कानपुर ने “डेवलपमेंट ऑफ कानपुर ” एवम “ब्वॉयज एजूकेशन ” पर अपनी संस्था के बच्चों की एक शानदार इंग्लिश स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमें बच्चों ने अपने विषय पर अंग्रेजी में ही अपने वक्तव्य पेश किए, जिसमे मुख्य अतिथि जनाब वकास बावेजा शमसी बैतुल माल, जनाब मुहम्मद मतीन खान एस एच ओ थाना बेकन गंज, जनाब अज़ीम हुसैन साहब प्रिंसिपल एच एम आई सी, श्री कौशल जी डी पी एस म्यूजिक टीचर,श्री सूरज जी, जनसेवा संस्थान,जनाब महबूब खान चीफ एडिटर कानपुर टुडे , जनाब सुहैल आफताब साहब, उप संपादक, दैनिक समय व्यूज,जनाब आसिफ अली कानपुर सिटी लाइव वा दानिश खान मौजूद रहे मुख्य अतिथियों ने संस्था के बच्चों की खूब सराहना की और उन्हें मेडल पहनाया सर्टिफिकेट वा मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया। संस्था के शिक्षक जनाब ज़ीशान, अनम, सना कय्यूम, अक्सा, वा आरफा को उपहार भेंट किए गए।
संस्था के डायरेक्टर अलीम सर ने सबसे यतीम और गरीब बच्चों की शिक्षा पे ध्यान देने का संदेश दिया।स्मरण रहे, अलीम सर पिछले कई वर्षों से स्लम बस्तियों से बच्चों को निकाल कर उन्हें प्रेरित कर के इंग्लिश स्पीकिंग की शिक्षा फ्री देते आ रहे हैं और कंप्यूटर की शिक्षा भी बहुत कम फीस पर देते हैं,उन्होंने कहा कि गरीब और बेसहारा बच्चों में शिक्षा का प्रचार और प्रसार करना उनकी मुहिम का हिस्सा है और उन्होंने सक्षम वर्ग के लोगों से गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की भी अपील की जिससे हमारे कानपुर का विकास हो सके कम समय में बच्चों में आया अच्छा परिणाम देख कर सभी अतिथि बहुत खुश हुए और उन्होंने इंस्टीट्यूट के शिक्षकों की हौसला आफजाई भी की और गरीब और यतीम बच्चों की शिक्षा के लिए किए गए प्रचार व प्रसार की सराहना की और अपना योगदान देने का आश्वासन भी दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments