जय हनुमान सर्व शक्ति संकीर्तन समिति द्विवेदी नगर गल्ला मंडी द्वारा 26वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_जय हनुमान सर्व शक्ति संकीर्तन समिति द्विवेदी नगर गल्ला मंडी द्वारा 26वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया आपको बताते चलें दिनांक 25/8/2024 दिन रविवार को जय हनुमान सर्व शक्ति संकीर्तन समिति द्विवेदी नगर गल्ला मंडी द्वारा 26वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन ब्रह्मदेव चौराहा आवास विकास हंसपुरम से कुढ़नी मंदिर तक किया गया वही इस शोभा यात्रा का शुभारंभ
गौरीयापुर आश्रम कानपुर देहात के मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए मुख्य महंत 1008 देवनारायण दास जी द्वारा किया गया वही यात्रा में सैकड़ों चार पहिया व दुपहिया वाहन , झाकियों के साथ
कुढ़नी मंदिर गाजे बाजे के साथ पहुंची जिसमें प्रमुख रूप से अनिल दिक्षित, अखिलेश पांडे, पी एन द्विवेदी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, गोरा पाण्डेय, राजू तिवारी, गोविंद शुक्ला, राकेश सिंह, पण्डित नितिन मिश्रा, अंकित सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे