हनुमंत विहार थाना क्षेत्र मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का चोरों ने बीती रात शटर तोड़ा
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_हनुमंत विहार थाना क्षेत्र मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का चोरों ने बीती रात शटर तोड़ा आपको बताते चलें शुक्रवार रात करीब 3:00 बजे सरस्वती नगर स्थित जायसवाल टेलीकॉम में चोरों ने धावा बोल दिया वही चोरों ने सटर तोड़ा ही था तो आने जाने वाले राहगीरों की आहट आई तो शटर टूटा हुआ छोड़कर भाग गए वही जब पड़ोसी दुकानदार ने सुबह 6बजे अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि बगल की दुकान का शटर टूटा है तो उन्होंने फोन से टेलीकॉम ऑनर नितेश जैसवाल को जानकारी दी वही आनन _फानन में पहुंचे नितेश जायसवाल ने देखा कि उनकी दुकान का शटर साइड से पूरा टूटा हुआ है और एक लोहे की राड बगल में पड़ी हुई है तो उनके होश उड़ गए पर जैसे ही दुकान के अंदर गए तो देखा कोई माल पार नहीं हुआ था तो उनके जान में जान आई वही 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दी मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने तहरीर देने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया