Thursday, September 19, 2024
Homeअपना शहरसीएमओ ने किया गुलरिहा हिशामपुर का भ्रमण।

सीएमओ ने किया गुलरिहा हिशामपुर का भ्रमण।

सीएमओ ने किया गुलरिहा हिशामपुर का भ्रमण।


बलरामपुर। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने डायरिया प्रभावित ग्राम गुलरिहा हिशामपुर का भ्रमण कर डायरिया प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। सीएमओ ने ग्रामवासियों से कहा कि पीने का पानी साफ और उबाल कर पिए , दस्त होने पर ओआरएस का घोल बना कर पिएं , साथ में जिंक की गोली का सेवन लगातार चौदह दिन तक अवश्य करें। पीने के पानी में क्लोरीन का टेबलेट डाल कर इस्तेमाल करें।सीएमओ ने बताया कि दस्त के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें। दस्त के दौरान बच्चों को ओआरएस घोल और जिंक की खुराक अवश्य दें। दस्त ठीक होने के बाद भी 14 दिनों तक बच्चों को जिंक की खुराक देते रहें। दस्त के दौरान मां का दूध तरल एवं खाद्य पदार्थ बच्चों को देते रहे। बच्चों को कुछ भी खिलाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं और बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलरिहा हिशामपुर के स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments