Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरहो रही श्री राम कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्रीराम की बाल...

हो रही श्री राम कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्रीराम की बाल कथा का किया गया वर्णन समय व्यूज गौरव प्रजापति

हो रही श्री राम कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्रीराम की बाल कथा का किया गया वर्णन


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_हो रही श्री राम कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्रीराम की बाल कथा का किया गया वर्णन आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के पहाड़पुर श्रीनगर बीएसीएल सोसाइटी में मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया के तत्वाधान में हो रही 9 दिवसीय राम कथा के चतुर्थ दिवस श्रोताओं ने जमकर बजाई तालियां
आपको बता दें संत श्री चरण दास जी महाराज द्वारा भगवान श्री राम के बाल कथा का सुंदर वर्णन किया गया व्यास जी ने कथा

में कह गए सुंदर भजनों को सुनकर आए हुए भक्त श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए और तालियां बजाकर झूमने लगे वही व्यास जी ने कहा कि शाम को जब सारे काम निपटा कर आप घर जाएं तो नहा धोकर स्वच्छ वस्त्र पहनकर अपने ईष्ट देव के सामने बैठकर उनसे अपने दिन भर में किए गए कार्यों को बताएं और जो गलतियां हुई हैं तो अपने इष्ट देव से क्षमा मांगे इससे आपके मन की शांति मिलेगी और आपका भाग्य चमकेगा वही कथा में स्वामी गुप्ता नंद जी महाराज भी मौजूद रहे और सोताओं को अपने भजनों से मंत्र मुग्ध कर दिया वही कथा में पहुंची पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह सेंगर का मनोज गुप्ता उर्फ सोनू ने स्वागत किया एवं मेनका सिंह सेंगर ने कथा वाचक संत श्री चरण दास जी महाराज को माला पहनकर आशीर्वाद लिया एवं कथा सुनी जिसमें मुख्य रूप से रहे मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया,शारदा गुप्ता,अजीत, अमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार ,राजन पंडित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular