Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरवार्ड 87 पार्षद सतीश यादव ने किया सड़क भूमि पूजन जल्द बनेगी...

वार्ड 87 पार्षद सतीश यादव ने किया सड़क भूमि पूजन जल्द बनेगी सड़क समय व्यूज गौरव प्रजापति

वार्ड 87 पार्षद सतीश यादव ने किया सड़क भूमि पूजन जल्द बनेगी सड़क

समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर_वार्ड 87 पार्षद सतीश यादव ने किया सड़क भूमि पूजन जल्द बनेगी सड़क आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के आशा नगर में कल 25 वर्षों से एक सड़क ऐसे कच्ची बनी हुई थी जिसमें लोगों के घरों का पानी जाता था जिसको देखते माननीय सतीश मवाना जी के अर्थक प्रयासों से सड़क पास हो गई है जिसका 7/10/2023 दिन शनिवार को सड़क भूमि पूजन हुआ जिसमें सैकड़ो क्षेत्रीय जनता ने सतीश महाना जिंदाबाद, प्रमिला पांडे जिंदाबाद एवं पार्षद सतीश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए एवं मिष्ठान विस्तृत किया गया वही पार्षद सतीश यादव ने बताया कि हमारे क्षेत्र वार्ड 87 के आशा नगर की एक गली करीब 25 वर्षों से कच्ची बनी हुई थी जिसकी वजह से क्षेत्रीय जनता बहुत परेशान थी गली में बरसात का पानी भरा रहने की वजह से आए दिन बच्चे एवं बूढ़े गिरकर घायल हो जाते थे जिसको देखते हुए आज हमने गली का उद्घाटन किया है और जल्द ही गली का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा वही विधानसभा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि महाराजपुर विधानसभा में 2012 से 2017 और 2022 जब से यहां पर विधायक के रूप में माननीय सतीश महाना जी आए हैं तब से अनवरत रूप से पूरी विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं उसी कड़ी में आज वार्ड 87 के पार्षद सतीश यादव जी ने 100 मीटर सड़क बनाने का उद्घाटन किया है वही कहा कि हम सब क्षेत्रवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता माननीय सतीश महाना जी को धन्यवाद देते हैं जिसमें मुख्य रूप से रहे विधान सभा संयोजक विकाश तिवारी,सतीश यादव,राजेंद्र गुप्ता,जयसिंह नामदेव, ओपी त्रिवेदी,राजू पांडेय, ओम प्रकाश रावत, बृजेश कुमार,मनीष मिश्रा,वैभव मिश्रा, स्नेहलता मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह मोहित सिंह,विवेक भदौरिया,दीक्षित जी, रामविलास दीक्षित आदि सैकड़ो क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular