राम कथा के तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया भगवान राम जन्मोत्सव
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_राम कथा के तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया भगवान राम जन्मोत्सव आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के पहाड़पुर श्रीनगर बीएसीएल सोसाइटी में मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया के तत्वाधान में हो रही 9 दिवसीय राम कथा के तीसरे दिन भगवान श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया वही संत श्री चरण दास जी महाराज द्वारा बताया गया कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया श्री राम की कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए उन्होंने बताया भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा भगवान राम जन्म होते ही लोगों ने तालियां बजाकर एवं बच्चों के बीच टाफिया बाटकर भगवान का नाम लिया वही कथा वाचक व्यास जी ने बताया कि भगवान का जन्म होते ही अयोध्या वासी हर्षित हो गए राजा दशरथ द्वारा पुत्रों के जन्म होते नगरी में खुशी की लहर दौड़ उठी भगवान राम के जन्म के बाद अयोध्या में हर तरफ खुशियां मनाई गई भगवान श्री राम के जन्म पर राजा दशरथ संपूर्ण नगरी में मिठाई बटवाते हैं नगर में हर घर में बधाई गीत का गायन किया गया इस अवसर पर पूरा पंडाल भए प्रकट कृपाला दीन दयाल के महा आरती के गूंजाएमान हो गया पंडाल में उपस्थित श्रोताओं ने भक्ति भाव से भगवान की कथा का रसपान किया प्रभु श्री राम की कथा सुन भक्त भाव विभोर हो गए जिसमें मुख्य रूप से रहे मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया,शारदा गुप्ता,अजीत, अमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार ,राजन पंडित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे