Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरनवदिवसीय राम कथा का हुआ आयोजन जिसके बाद होगा विशाल भंडारा ...

नवदिवसीय राम कथा का हुआ आयोजन जिसके बाद होगा विशाल भंडारा समय व्यूज गौरव प्रजापति

नवदिवसीय राम कथा का हुआ आयोजन जिसके बाद होगा विशाल भंडारा

समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर_नवदिवसीय राम कथा का हुआ आयोजन जिसके बाद होगा विशाल भंडारा आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के पहाड़पुर श्रीनगर बीएसीएल सोसाइटी में मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया के तत्वाधान में 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक4/10/2023 दिन बुधवार शोभा यात्रा निकालकर किया गया वही श्रोता संत श्री चरण दास जी महाराज के मुखारविंद से 9 दिन प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक कथा का रसपान कर सकते हैं वही कथा आयोजन करता मनोज गुप्ता ,सोनू से बात करने पर बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है जो इन पीतर पक्षों में हमें प्रभु श्रीराम की राम कथा आयोजन करने का एवं सुनने का पूर्ण प्राप्त हो रहा है जिनके नाम से ही हजारों कस्टो से मुक्ति मिल जाती है बरसों के पापों से मुक्ति मिल जाती है ऐसी राम कथा का 9 दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ हो चुका है जो 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संत श्री चरण दास जी महाराज के मुखारविंद से कहीं जाएगी जिसमें आप सभी क्षेत्रीय वासी आकर कथा का रसपान करे वही बताया कि 14 अक्टूबर को विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से रहे मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया, शारदा गुप्ता,अजीत, अमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राजन पंडित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular