*हामिद हॉस्पिटल, तलाक महल ने नि:शुल्क मेडिकल शिविर का किया भव्य आयोजन। हजारों लोग रहे उपस्थित*
सुहैल आफताब,समय व्यूज,
*400 से अधिक मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण ।*
*उद्धाटन डी सी पी सलमान ताज पाटिल ने किया।*
*विधायक अमिताभ बाजपेयी भी हुए शामिल।*
कानपुर। ईद मीलादुननबी के मुबारक अवसर पर रविवार को तलाक महल,कानपुर स्थित हामिद हॉस्पिटल में क्षेत्रीय निर्धन एवं बेसहारा लोगों के लिए नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन हुआ। कैम्प में सुबह 11 बजे से ही मरीजों का आने का सिलसिला जारी हो गया था जो दो बजे दोपहर तक लगातार जारी रहा। इस कैम्प में हड्डी,पेट और आंख के मरीज अधिक आए। मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण डॉक्टर 5 बजे शाम तक बैठे मरीजों को देखते रहे।
अस्पताल के संचालक डॉक्टर मुबारक अली ने बताया की इस कैम्प में डॉ गयासुददीन मोहम्मद,डॉ शिवां श त्रिवेदी,डॉ फहद वसीम,डॉ आशिक हुसैन, डॉ राहुल ऋषि,डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ सैफ अनीस, डॉ इम्तियाज अहमद, डॉ फातिमा उस्मानी, डॉ समीर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ मुबारक अली ने सभी सम्मिलित चिकित्सकों एवं मुख्य अतिथि सलमान ताज पाटिल के साथ साथ सभी आए क्षेत्रीय गणमान्य लोगों का और अपने स्टाफ का शुक्रिया अदा किया जिनके सहयोग ने गरीब जनता की मुफ्त सेवा के काम को अंजाम दिया । डॉ साहब ने कहा हमें सभी के सहयोग से बड़ा बल मिला है और इस तरह के कैम्प भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।