श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के शुभ शुभ दिन में किया गृह प्रवेश एवं विशाल भंडारा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के शुभ दिन में किया गृह प्रवेश एवं विशाल भंडारा आपको बताते चलें पहाड़पुर श्रीनगर बी ए सी एल सोसाइटी धोबी मोहल्ला में अपने नवनिर्मित घर में श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री हरि नाम संकीर्तन भजन एवं बधाई महोत्सव का आयोजन किया एवं गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी रखा जिसमें मुख्य रूप से रहे सोनू गुप्ता (मनोज), शारदा गुप्ता, संतोष सिंह सेंगर,बी के सिंह, जय राम दुबे, चंद्रशेखर बाजपेई आदि मुख्य रहे कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने संकीर्तन सुन राधा कृष्ण के गगनचुंबी जयकारे लगाए एवं भंडारे का प्रसाद चखा