Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरकंदर्प खत्री ने डीपीएस कल्याणपुर का नाम किया रोशन। संवाददाता अरुण...

कंदर्प खत्री ने डीपीएस कल्याणपुर का नाम किया रोशन। संवाददाता अरुण जोशी

कंदर्प खत्री ने डीपीएस कल्याणपुर का नाम किया रोशन।

संवाददाता
अरुण जोशी

कानपुर। 25 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक सहारनपुर मे उत्तर प्रदेश स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज सुशील अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 -24 में कानपुर नगर के डीपीएस कल्याणपुर के छात्र कंदर्प खत्री ने अपने अंडर 11 डबल्स व सिंगल प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीत कर कर कानपुर का नाम किया रोशन। कंदर्प खत्री ने इस जीत के साथ 15 से 18 नवंबर में कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। अंडर 11 में डीपीएस कल्याणपुर के शार्दुल खत्री ने भी डबल्स प्रतियोगिता में कंदर्प खत्री के साथ खेलते हुए द्वितीय पुरस्कार जीता व एकल प्रतियोगिता में शार्दुल खत्री तृतीय स्थान पर रहे ।पूरे स्टेट से अंडर 11 में कुल 128 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कानपुर नगर के जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से डॉ, ए,के अग्रवाल,सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन),महिप सक्सेना (वाइस चेयरमैन) डी,पी सिंह सेक्रेटरी, आशुतोष सत्यम झा और सौरभ exusitive सेक्रेटरी, रमेश मिश्रा (विभागाध्यक्ष खेल) राहुल शुक्ला बैडमिंटन कोच ने उनको बधाई दी। डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्चना निगम ने राष्ट्रीय खेल में अच्छे अंकों से जीत के राष्ट्र का नाम और अधिक ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular