बारा रबीऊल अव्वल के जुलूस में रास्ते में किया गया कोल्ड ड्रिंक एवं शरबत वितरण।
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर।बारा रबीऊल अव्वल के जुलूस में रास्ते में किया गया कोल्ड ड्रिंक एवं शरबत वितरण किया गया आपको बताते चलें यह जुलूस मछरिया रोड से उठा और नौबस्ता मस्जिद में खत्म किया गया वहीँ उपकार गेस्ट हाउस के पास स्टॉल लगाए मोहम्मद हनीफ मंसूरी, जाकिर खान कॉलेज ट्रेलर ,मोहम्मद ताईफ मंसूरी, असगर अली ,ताबिश मंसूरी,राजीव कुमार ,राहुल आदि ने जुलूस में सम्मिलित लोगों को कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी, शरबत आदि वितरित किया।