Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरवूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ भव्य आयोजन समय व्यूज...

वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ भव्य आयोजन समय व्यूज गौरव प्रजापति

वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ भव्य आयोजन

राखी गुप्ता ने दिखाई सपनों की जान,महिलाओं में भी दिखी हौसलों की उड़ान

शहर की 25 संघर्षशील महिलाओं को किया गया सम्मानित
विशिष्ट अतिथि राकेश राजपूत द्वारा दैनिक समय व्यूज के उप सम्पादक सुहैल आफताब भी किए गए सम्मानित।


गौरव प्रजापति,समय व्यूज,


कानपुर।होंसलो की उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 एक बार फिर से आयोजित हुआ|होंसलो की उड़ान फाउंडेशन टीम में अध्यक्षा राखी गुप्ता, सचिव मोहित राजपूत, उपाध्यक्ष लेखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरभि गुप्ता, उपसचिव सुरेंद्र राजपूत, महामंत्री अलीम खान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे । यह कानपुर शहर का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो है जिसमें ऐसी महिलाओं को मंच दिया जाता है, जिनके ख्वाबों में तो रहता है कि हमारे संघर्ष की पहचान दुनिया करे लेकिन संसाधन की कमी की वजह से वह अपने ख्वाबों को पूरा नहीं करे पाती। ऐसी महिलाओं को सिर्फ मंच ही नहीं मिलता बल्कि उनको मंच पर सम्मान भी मिलता है, वो पहचान मिलती है जिसकी वो हकदार है। और यह उत्कृष्ट कार्य होंसलो की उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्षा राखी गुप्ता जी व समस्त टीम मेंबर द्वारा आयोजन शास्त्री भवन में किया गया। 25 संघर्षशील विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो एक लंबे अरसे से संघर्ष की सीढ़ी चढ़ रही है लेकिन अपने संघर्ष को एक मुकाम देने में असमर्थ रही। कुछ संसाधन की कमी की वजह से या आर्थिक स्थिति मजबूत न होने पर वह अपने आपको वो मुकाम देने में असमर्थ रही। उन सभी महिलाओं को सम्मान के साथ पहचान दी गईं और उनके कार्य को और बढ़ावा दिया गया। महिलाओं की लिस्ट में फरहा खान (जिन पर एसिड अटैक हुआ), रेहाना खानम (पोलियो से ग्रसित), हर्षा वलेचा (ट्रेन एक्सीडेंट में दोनो पैर काट गए), प्रगति शर्मा (स्पेशल चाइल्ड), वैष्णो देवी (पति दिव्यांग), गुड़िया शर्मा (पति की मृत्यु के बाद संभाला वेल्डिंग का कार्य), मृदलनी जैसवाल, शोभना सिंह, राखी कटियार, शिखा गौतम, राखी, रेनू अग्रवाल, रागनी गुप्ता, मनीषा राजपूत, प्रेमा विश्वास, नीलोफर, पिंकी कुमारी, कृष्ण देवी, संध्या गौतम, सुरिंदर कौर, मनमीत कौर, रेखा सिंह, अंजली शर्मा, दीपमाला गुप्ता,कंचन मिश्रा महिलाओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट और बैच लगाकर किया गया और साथ ही उनको मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया कवरेज भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वह अपने आपको और प्रमोट कर सके। हमारे मुख्य अतिथि या विशिष्ट अतिथियों द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि में माननीय स्वप्निल वरुण जी (जिला पंचायत अध्यक्ष, कानपुर नगर) एवं माननीय सत्यदेव पचौरी जी (सांसद, कानपुर); विशिष्ट अतिथियों में राकेश राजपूत जी (फिल्म अभिनेता एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी), कार्तिकेय शुक्ला जी(जिला पंचायत सदस्य), शिव शंकर दोहरे जी (सिविल जज), ऋषभ वर्मा जी (उपजिलाधिकारी नरवल, कानपुर नगर), धर्मेंद्र ओझा जी (बाल संरक्षण अधिकारी, कानपुर देहात), पुनीत मिश्र जी (डेप्युटी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग, यू पी लखनऊ), विवेक सिंह जी (जे ई यूपीएसआईसी), शशांक मंजरी जी (पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीजेपी), विजय कपूर जी (चेयरमैन कॉपरेटिव सोसायटी) और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु गुप्ता जी मौजूद रहे। इन सभी का सम्मान प्रतीक चिन्ह , अंगवस्त्र, बुके ,माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत होंसलो की उड़ान फाउंडेशन टीम मेंबर्स द्वारा किया गया।
होंसलो की उड़ान फाउंडेशन द्वारा एक पत्रिका *होंसलो की उड़ान के सितारे* को भी लॉन्च किया गया जिसमे उन सभी महिलाओं की जीवनी को प्रकाशित किया जाएगा जो इस अवॉर्ड शो का हिस्सा रही, जिससे उनके कार्य को और बढ़ावा मिल सके और इस पत्रिका का विमोचन महामहिम द्वारा किए जाने पर चर्चा चल रही है।
वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो के स्पॉन्सर में कॉपोवर में चांदनी हॉस्पिटल , रेडियो पार्टनर में बिग एफएम 92.7, मीडिया पार्टनर में एबीसी न्यूज चैनल, सपोर्टेड बाई में अरुणिमा एंटरप्राइजेज एवं टुडे इंडिया लाइव न्यूज चैनल रहे, और सपोर्टर में और हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन; नॉस्ट्रम हॉस्पिटल, गुजैनी; रॉयल ड्रीम्स, थाउसैंड हैंड इवेंट, के पी ट्रेडर्स आदि रहे।
एक शानदार प्रस्तुति बच्चो द्वारा प्रदर्शित की गई जिसकी थीम इस इवेंट की थीम पर थी वूमेन एंपावरमेंट। बहुत ही शानदार प्रस्तुति जिसको कोरियोग्राफ किया आस्था पांडे ने, प्रस्तुतियों में हर्षा वालेचा ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया, ललित कश्यप ने गीत गाए, सांवी सिंह ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कुमार देवनानी जी द्वारा किया गया। जितनी भी महिला अवॉर्डी थी उन सभी को मंच भी दिया गया जिससे वह अपनी बात कह सके और अपने कार्य क्षेत्र के बारे में विशेष वर्णन से सके।सभी सम्मिलित लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की।फाउंडेशन के महामंत्री अलीम अख्तर ने कहा संघर्ष शील महिलाओं की खोज करना और उन्हें सम्मान के साथ साथ मंच देना एक बड़ा और प्रशंसनीय कार्य है।हम सभी को ऐसे समाज सेवी कार्यों में फाउंडेशन का सहयोग करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular