Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरदीपक के उजाले में अपनी किस्मत को लिखते मेरापुर के गरीब परिवार...

दीपक के उजाले में अपनी किस्मत को लिखते मेरापुर के गरीब परिवार के बच्चे समय व्यूज जिला संवाददाता पवन सिंह परिहार

दीपक के उजाले में अपनी किस्मत को लिखते मेरापुर के गरीब परिवार के बच्चे

समय व्यूज जिला संवाददाता पवन सिंह परिहार

हमीरपुर। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते 5 जी के जमाने में आज भी मुख्यालय का एक गरीब परिवार बिजली जैसी चकाचौंध से वंचित है।जिससे गरीब परिवार के बच्चे दीपक के उजाले में अपनी किस्मत लिखते नजर आ रहे है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना शुरू की है जिसका नाम है प्रकाश है तो विकास है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाना है। बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान दिया जाता है। एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।सरकार भले ही गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का वादा करता है। लेकिन धरातल में कुछ और ही देखने को मिल रहा है। बता दें कि मुख्यालय के मेरापुर वार्ड निवासी महेंद्र सिंह अपनी पत्नी नीलम व तीन बच्चों के साथ दूध का व्यापार कर भरण पोषण करता है।उसने बताया कि गरीबी के चलते दलालों को पैसा न देने पर आज भी बिजली जैसी चका चौंथ की सुविधा से वंचित हैं। बताया कि विधुत कनेक्शन को लेकर विधुत विभाग के कई बार चक्कर लगा कर थक चुका है।विधुत कनेक्शन ना होने के कारण उसके नौ निहाल बच्चे दीए के उजाले में पढ़ कर अपने भविष्य को लिख रहे है।एसडीओ हरीशचंद्र ने इस मामले में बताया कि पोल से अधिक दूरी होने के कारण कनेक्शन नहीं दिया गया है। वहीं पीड़ित महेंद्र का कहना है कि विधुत कर्मचारियों द्वारा टालमटोल कर भगा दिया जाता है। जबकि उतनी ही दूरी पर वर्तमान में तीन कनेक्शन विधुत विभाग द्वारा दिए गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular