मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
सुहैल आफताब, समय व्यूज
हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर किया गया आयोजन।
कानपुर। दिनांक 24 सितंबर दिन रविवार को मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर में निर्धन एवं कमज़ोर तबके के लिए एक नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया।जिसमे कानपुर नगर के कई बड़े और मशहूर डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता श्री तकी मोहम्मद (प्रबंधक मदरसा फ़ारूकिया)ने की इस अवसर पर श्री राज बहादुर सिंह चंदेल(सदस्य विधान परिषद)व डॉक्टर अहमद इकबाल(IAS)मुख्य अतिथि के रूप में प्रोग्राम में शामिल हुए।मैंनेजर एसोसिएशन मदरिसे अरबिया उत्तरप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी श्री डॉक्टर आर ऐ सिद्दीकी और मदरसा इस्लामिया घाटमपुर के प्रिंसिपल जनाब मास्टर इंतजार अहमद साहब और जमीयत उलेमा कानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर हलीमुल्लाह साहब, जनाब प्रोफेसर मसूद साहब,जनाब हाजी इक़बाल साहब वगैरह मौजूद रहे।
प्रोग्राम में डॉक्टर मुबारक अली साहब(डायरेक्टर हामिद हॉस्पिटल तलाक़ महल),डॉक्टर नवीन पटेल,डॉक्टर नित्या खन्ना, डॉक्टर शिवांश त्रिवेदी, डॉक्टर जया त्रिवेदी, डॉक्टर अंकुर गुप्ता, डॉक्टर समीर खान वगैरह ने मरीजों का परीक्षण किया व फ्री दवाइयाँ भी वितरित की और मरीजों की जांचे भी नि:शुल्क करवाई गई।सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की टीम ने मशीनों के जरिये आंखों की जांचे की।प्रबन्धक मदरसा फ़ारूकिया ने सभी अतिथियों व डाक्टरो को मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया। क्षेत्र के सैकड़ों निर्धन एवं कमज़ोर वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं ने इस मेडिकल कैम्प का पूरा फायदा उठाया और अपनी सारी जांचे करवाई एवं दवाएँ भी नि:शुल्क प्राप्त की। मदरसा फारूकिया के प्रबंधक तकी मोहम्मद ने कहा कि इस आयोजन में सम्मिलित हम सभी क्षेत्रीय एवं गणमान्य लोगों, चिकित्सकों के एवं स्टाफ के सहयोग के आभारी हैं और हमें इससे बड़ा हौसला मिला है,आगे भी मदरसा फारूकिया विशेष अवसरों पर इस तरह के नि:शुल्क मेडिकल कैम्प के आयोजन करती रहेगी जिससे अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय लोगों को इसका फायदा मिल सके।