तेज रफ्तार कैंटेनर ने विद्यालय जा रही मासूम बच्ची को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
समय व्यूज संवाददाता तेज सिंह
सजेती के अज्योरी गांव मे भाई बहन के साथ स्कूल जा रही किशोरी को ट्रक ट्रेलर ने मारी टक्कर, किशोरी की मौके पर भी मौत
घटना स्थल में भीड़ को समझाते सजेती एसओ राजेश कुमार
सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव मे भाई बहन के साथ पढ़ने जा रही किशोरी को पीछे से आए ट्रक ट्रेलर में टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। घटना में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मृतक किशोरी के भाई-बहनो की जान बाल बाल बच गई। घटना करने वाले ट्रक ट्रेलर को स्थानीय ग्रामीणों ने आगे दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौपा है।
जानकारी के अनुसार अज्योरी गांव निवासी आनंद कुमार पुलिस विभाग में होमगार्ड है। जिसके तीन बच्चों में सबसे बड़ी पुत्री आरोही उर्फ छवि उम्र 13 वर्ष, अपनी बहन परी उम्र 10 वर्ष और भाई वैभव उम्र 5 वर्ष के साथ गुरुवार सुबह गांव स्थित विद्यालय पढ़ने जा रही थी। जैसे ही तीनों बच्चे स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए ट्रक ट्रेलर ने आरोही को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। घटना में जहां आरोही की मौत हो गई। वहीं उसकी बहन परी और वैभव बाल बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को कुछ आगे पकड़ लिया और पुलिस को सौपा है। वहीं सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।.
*संवाददाता तेज सिंह*