इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने मित्रों संग चारों धामों के किये दर्शन
समय व्यूज विशेष संवाददाता
लखनऊ ! चार धामों की यात्रा में लग रही रोजाना लाखों श्रद्धांलुओं की भीड़ ! वही केदारनाथ जी धाम की यात्रा सीढ़ियों से, घोड़ो व हेलीकाप्टर द्वारा जा सकते है ! जहाँ देश के प्रत्येक राज्यों से हजारों की तादात में मंदिर में पहुंच कर श्रद्धांलू माथा टेकते है बताते है की जो भी भक्त सच्चे मन से धामों के दर्शन करते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ! इसी दौरान लखनऊ से उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर दीपक सिंह अपने मित्र सिपाही कपिल पटेल, गुरई अवस्थी, अजीत नायक, पवन काकोरी, व रोहित के साथ श्री केदारनाथ जी, बद्रीनाथ जी,गंगोत्री देवी, मेंहदी पुर बालाजी धाम सहित कई अन्य और धामों के दर्शन प्राप्त किये ! इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया की केदारनाथ जी धाम, व गंगोत्री देवी मंदिर जाने के लिए ऊची ऊची पहाड़ियों से होकर गुजरते हुए मंदिर परिसर में अपने मित्रों के साथ धामों के दर्शन कर मन्नते मांगी ! और बताया की सम्पूर्ण भारत में 12 धामों के दर्शन कर चुके है व हमारे सभी पूज्यनीय देवी देवताओं के दर्शन प्राप्त करने का लक्ष्य है !