श्री यंत्र की पूजा से नहीं रहती धन की कमी आचार्य दीपक अवस्थी _ज्योतिष गुरु
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर देहात_चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं सवा लाख शिवलिंग पार्थिव निर्माण एवं ज्योतिष शिविर डेरापुर रोड भटौली रूरा कानपुर देहात के विश्राम दिवस में
द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पूजा हुई भक्तो ने उत्साह पूर्वक पूजा की हर हर महादेव ,बम बम भोले के नारे भी लगे। दोपहर में आचार्य दीपक अवस्थी जी(ज्योतिष गुरु) ने शिविर में आए हुए लोगो की समस्याओं का समाधान किया तथा घर में धन संपत्ति सदैव बनी रहे उसके उपाय भी बताए गए श्रीयंत्र की पूजा करने से घर में धन संपत्ति की कभी कमी नही रहती ।जिससे लोगो में उत्साह रहा तथा लोग अपनी समस्याओ को लेकर उत्सुक भी रहे ।
हवन के पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ जो कि अनवरत रात्रि तक चलता रहा ।
शिविर में प्रमुख रूप से श्री आचार्य अंशू पांडेय ,वैभव शुक्ला ,आचार्य आदेश जी, उमाकांत बाजपेई आनंद बाजपेई सरस बाजपेई ,सुनीता बाजपेई, अनन्या पांडेय, माही पांडेय, अवधेश उर्फ कल्लू रोहित पांडे देवी दीन मिस्त्री,अमित कुमार,अखिलेश बाजपेई,पंकज बाजपेई,रामनाथ पांडेय गप्पू सिंह राजेश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख आदेश जी रोहित अंशुमान आदि भक्तगण उपस्थित रहे ।