मृतक किसान बाबू सिंह के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
समय व्यूज प्रदीप कुमार वर्मा, अंकित वर्मा
कानपुर। न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में दिवंगत किसान बाबू सिंह यादव की धर्म पत्नी बिट्टन यादव,बेटी रूबी और काजल और अन्य परिजनों ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर समेत सब दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के साथ न्याय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मृतक बाबू सिंह यादव की पत्नी और बेटियों ने रोते हुए हाथ जोड़कर पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया की दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और न्याय मिले। यदि न्याय नहीं मिला तो हम भी नहीं जीना चाहते और ट्रेन से कटकर जान दे देंगे। बेटी काजल ने कहा की आरोपी प्रियरंजन आशु सत्तापक्ष से जुड़ा बड़ा आदमी है इसलिए डर है की कोई कार्यवाही नहीं होगी और पापा को इंसाफ नहीं मिलेगा जिस पर कमिश्नर बोले की चाहे कुछ हो जाए न्याय जरूर मिलेगा। बेटी काजल ने कहा की पापा जब आरोपियों से पैसे मांगने जाते तो वो अपमानित करके भगा देते।
न्याय संघर्ष समिति के संयोजक व्यापारी नेता समाज सेवक जय गुप्ता ने कहा की दोषियों की गिरफ्तारी हो और जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को रोका जाए। और कहा की आरोपी को तत्काल यूपी बाल आयोग से हटाया जाए। 72 घंटे से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।परिवार अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है। और मृतक बाबू सिंह यादव की जमीन पर अवैध प्लाटिंग तत्काल रुकनी चाहिए।
न्याय संघर्ष समिति द्वारा पुलिस कमिश्नर से मांग की गई की 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी हो और अवैध प्लॉटिंग रोकी जाए ताकि पीड़ित परिवार को जमीन वापिस हो सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा की वे इस पूरे मामले की जानकारी लगातार ले रहे हैं।कमिश्नर ने एक घंटे तक हर बिंदु पर चर्चा की।कमिश्नर ने मृतक बाबू सिंह यादव की पत्नी बिट्टन और भावुक बेटियों से कहा मुझे अपना परिवार समझें और जब चाहें मुझसे सीधे आकार मिलें।पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया की हर कीमत पर सभी दोषी जेल जाएंगे और किसी तरह का दबाव पुलिस पर नहीं है। इस दौरान समिति के मुख्य संयोजक
अभिमन्यु गुप्ता, व्यापारी नेता समाज सेवक जय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश त्रिपाठी, समिति के संरक्षक पवन गुप्ता, व मृतक के परिजन मौजूद रहे।