ओम मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन 24 घंटे रहेगी सुविधा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-ओम मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन 24 घंटे रहेगी सुविधा आपको बताते चलें दिनांक 7/9/2023दिन बृहस्पतिवार को नौबस्ता वसंत विहार चौराहे के समीप चित्रा टावर के नीचे ओम मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में आए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल विधायक राहुल बच्चा सोनकर विधायक महेश त्रिवेदी एमएलसी अरुण पाठक जी आदि मुख्य रहे वहीं कार्यक्रम संयोजक रहे रामकुमार सिंह मुन्ना वही शॉप ओनर आशीष गुप्ता एवं गुलशन सिंह ने बताया आज हमारी शॉप ओम मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर का उद्घाटन हुआ है वही हमारी शॉप में 24 घंटे दवा मिलती रहेगी एवं जो गरीब असहाय लोग हैं जानकारी करके उन्हें दवा भी निशुल्क दी जाएगी एवं होम डिलीवरी की भी सुविधा है जिसका मोबाइल नंबर है7007829827,0512-3134693 इन नंबरों पर कॉल करके आप दक्षिण क्षेत्र के हैं तो 1000 एवं 2000 के ऊपर शहर के बाहर से कहीं आर्डर करते हैं तो आपका ऑर्डर स्वीकार किया जाएगा और डिलीवरी निशुल्क आपके घर तक दवा पहुंचाई जाएगी जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे गुलशन सिंह, आशीष गुप्ता, त्रिभुवन सिंह,अरुण कुमार सिंह आदि मुख्य रहे