दिन भर व्रत रहकर लड्डू गोपाल को लगाया भोग
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_दिन भर व्रत रहकर लड्डू गोपाल को लगाया भोग आपको बताते चलें कानपुर नौबस्ता राजेंद्र नगर निवासी एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि निखिल गुप्ता अपने परिवार के साथ पूरे दिन व्रत रहकर शाम को परिवार के साथ लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना भोग लगाया एवं क्षेत्र में प्रसाद वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से रहे पुष्पा गुप्ता -निखिल गुप्ता -नीलू गुप्ता – पूजा गुप्ता आदि मुख्य रहे