छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी कोई बना राधा तो कोई बना कृष्ण
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_श्री कृष्ण जन्माष्टमी बुधवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर में काफी रौनक देखी गई। श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। लड्डू गोपाल को दिनभर झूले में झुलाया गया। पर्व को लेकर शहर के मंदिरों में विशेष रूप तैयारी की गई है। बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरा। जिले के
विभिन्न स्कूलों में भी पर्व की धूम रही। वही महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के सरस्वती नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई कार्यक्रम में शामिल बच्चों द्वारा राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती की मनमोहन झांकी सजाई गई वहीं क्षेत्रीय लोगों ने राधा कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक
लगाकर पूजा अर्चना की एवं मक्खन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी राधा कृष्ण के वेश में सजे बच्चों लोगों को आकर्षित कर रहे थे वही श्रद्धा ज्योति मानसी, छवि शंकर पार्वती, चांदनी राधा, आर्या मुकुल राधा कृष्ण, वही तपस्या, नैंसी ने राधा कृष्ण बनकर मैं गोरी श्याम तू काला, सपने में रात में आया मुरली वाला रे,खाया माखन है सारा और मटकी भी फोड़ी है श्याम बंसी बजाते हो, भोले मान जा मैं तेरी घोटूंगी भांग आदि गानों पर डांस करके सबका मन मोह लिया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रताप कुशवाहा, छोटे कुशवाहा अनुसुइया कुशवाहा,बड़े कुशवाहा, गोरेलाल,ब्रह्मादीन कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, चेयरमैन उर्फ पुष्पेंद्र कुशवाहा,दिलीप गुप्ता, प्रांजुल कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, नितिन कुशवाहा,सौरभ प्रजापति आदि सैकड़ो क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे वही बच्चों के पिता छोटे कुशवाहा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को श्री कृष्ण
जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्ररेणा देता है। जिससे हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आएं लेकिन हम धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। वही रात्रि को 12 बजे बाद में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण किया गया।