Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरमां की याद में किया पौधरोपण समय व्यूज गौरव प्रजापति

मां की याद में किया पौधरोपण समय व्यूज गौरव प्रजापति

मां की याद में किया पौधरोपण


समय व्यूज गौरव प्रजापति

हमीरपुर_मां की याद में किया पौधरोपण आपको बताते चलें दिनांक 4 सितंबर 2023 को डॉक्टर जितेंद्र सागर की मां श्रीमती चंदन देवी (95) जी का स्वर्गवास हो गया था जिनकी याद में उन्होंने 5 वृक्ष ऑक्सीजन देने वाले लगाएं एवं उनकी ता_जीवन रक्षा सुरक्षा का संकल्प भी लिया वहीं डॉक्टर जितेंद्र सागर से बात करने पर बताया कि दिनांक 4 सितंबर 2023 को मेरी माता जी जिनकी उम्र लगभग 95 वर्ष थी श्रीमती चंदन देवी की आत्मा प्राकृतिक में विलीन हो गई जिनका अंतिम संस्कार 2:00 बजे मोक्ष धाम सुमेरपुर में किया गया एवं उनकी याद में पांच ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष लगाए हैं हमने उनकी ता_जीवन रक्षा सुरक्षा का संकल्प लिया है इसमें मुख्य रूप से रहे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रामकरण अहिरवार,विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश गौतम,भानु प्रताप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,जयप्रकाश वर्मा मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम,मोंटी भाई ,राघवेंद्र अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष, पप्पू माचा फौजी भाई ,राजकुमार भाई, मनोज कुमार बोरा, संजय वर्मा सेक्टर अध्यक्ष देवगांव, राकेश कुटार मौदहा, राकेश काका मौदहा,बिधनू प्रधान नत्थू दिवाकर, भूरा श्रीवास सुमेरपुर, राकेश चक्र, फौजी कमलेश सोनी,सीआरपीएफ के जवान श्री कृष्ण कुमार प्रजापति कमलेश सोनी एवं कई आर्मी के जवान मौजूद रहे आदि बहुजन समाज पार्टी के जिला यूनिट एवं विधानसभा यूनिट हमीरपुर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा गौतम बुद्ध से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments