सावन के पवित्र माह में किया गया विशाल भंडारा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-सावन के पवित्र माह में किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें बर्रा दो स्थित राम जानकी मंदिर में सावन के पवित्र माह में किया गया विशाल भंडारा जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम आयोजक रहे राजभान सिंह,रविंद्र, दुर्गेश त्रिपाठी, शुभम तिवारी, दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश समाजसेविका मधु तिवारी आदि मुख्य रहे जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद चखा और बम बम भोले जय शिव शंभू के जयकारे लगाए
.