स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वी-मार्ट नौबस्ता ब्रांच के कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण
समय व्यूज राजीव सोनी
कानपुर _स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वी-मार्ट नौबस्ता ब्रांच के कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण आपको बताते चलें देश के ७७वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर १५ अगस्त २०२३ को पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए और आने वाली पीढ़ी को स्वक्ष हवा और छाया प्रदान करने के उद्देश्य से वी_मार्ट नौबस्ता के कर्मचारियों ने वाटर पार्क में वृक्षारोपण किया । वी _मार्ट के प्रबंधक श्री स्वप्निल गुप्ता ने बताया की हम सब स्टाफ ने मिल कर कई स्थानों पर पौधे जैसे अशोक, नीम आदि पौधे पार्क में लगाए और ये संदेश दे रहे है की आप सब भी अपने अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण असुंतलन समाप्त किया जाए और लोगो को स्वच्छ ताजी हवा मिल सके सास लेने के लिए । श्री स्वप्निल जी ने आगे बताया की जिस तरह से देश के वीरों ने फिरंगियों से लड़ कर देश को आजाद कराया उसी तरह हम सब वीर प्रदूषण से लड़ कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ और आजाद करने का काम कर रहे है, हमारी वीरों की टीम जयंत,शरद,सचिन,अभिषेक,वाहिद, आकाश,अजय जैसे वीर शामिल है। और हम सब ने अपने स्टोर पे भी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को पौधे बाटे ताकि वो भी हमारी इस मुहिम में शामिल हो सके और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए।