शंभू कंस्ट्रक्शन के तत्वाधान में मंगलवार को किया गया आठवां विशाल भंडारा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-शंभू कंस्ट्रक्शन के तत्वाधान में मंगलवार को किया गया आठवां विशाल भंडारा आपको बताते चलें दिनांक20/6/2023 दिन मंगलवार को नौबस्ता बंबा स्थिति त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में शंभू कंस्ट्रक्शन के तत्वाधान में आठवां विशाल भंडारे एवं शरबत वितरण का का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजक रहे विकास सिंह चौहान महेंद्र सिंह चौहान वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे महेश तिवारी, विशाल निषाद, अनिल बाजपेई एडवोकेट आदि मुख्य रहे शंभू कंस्ट्रक्शन ऑनर विकास सिंह चौहान से बात करने पर बताया कि यह हमारा आठवां भंडारा है और ऐसे समाज सेवी कार्यक्रम हम अक्सर करवाते रहते हैं और हम सभी सक्षम व्यक्तियों से अनुरोध करते हैं कि वह भी ऐसे समाजसेवी कार्यक्रम समय-समय पर कराते रहें वही भंडारे में हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और ठंडा शरबत पीकर इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली