सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने,के उपलक्ष्य में प्रबुद्ध महिला सम्मेलन का आयोजन
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर संवाददाता:- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंधना स्थिति ग्रांड पेटल्स गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध महिला सम्मेलन एडवोकेट दीप्ति सिंह जी के द्वारा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आदरणीया जिला अध्यक्ष बड़ी बहन मीरा सिंह भदौरिया जी ने करी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय कानपुर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डे जी(अम्मा जी ), चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख श्री राजेश शुक्ला जी
अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष M P सलोनिया जी, चौबेपुर मंडल अध्यक्ष अमिताभ त्रिपाठी जी, विधानसभा संयोजक (बिठूर और बिल्हौर विधान सभा) श्री मति श्वेता सिंह जी साथ ही सभी बहनों का रहना हुआ !!