विश्व पर्यावरण दिवस पर वी_मार्ट द्वारा गंगा घाट पर की गई सफाई एवं समाज को किया गया जागरूक
समय व्यूज राजीव गुप्ता
कानपुर_विश्व पर्यावरण दिवस पर वी_मार्ट द्वारा गंगा घाट पर की गई सफाई एवं समाज को किया गया जागरूक आपको बताते चलें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक5/6/2023 दिन सोमवार को v mart द्वारा गंगा घाट पे घाट को सफाई करके समाज को राष्ट्रीय धरोवर पतित पावनी मां गंगा को साफ रखने वा गंदगी न करने का आवाहन किया है इस अवसर पर । v mart के
प्रबंधक श्री स्वप्निल गुप्ता,मनीष,प्रवीण,अरुण वा अन्य स्टाफ ने गंगा नदी के तट पर साफ सफाई का कार्य किया वही वी_मार्ट के प्रबंधक स्वप्निल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण को बचाने में समाजिक संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थाओं को भी पहल करनी चाहिए जिससे गंगा नदी पूरी तरह स्वच्छ हो सके एवं क्षेत्र में भी आसपास गंदगी ना रहे एवं अपने आसपास वृक्ष लगाने चाहिए तो ऐसे में सभी को ऐसे कार्य करने चाहिए