Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरमारुति सुजुकी केटीएल शोरूम में धूमधाम से हुई न्यू सुपर कैरी की...

मारुति सुजुकी केटीएल शोरूम में धूमधाम से हुई न्यू सुपर कैरी की लॉन्चिंग समय व्यूज गौरव प्रजापति, अकील खान

मारुति सुजुकी केटीएल शोरूम में धूमधाम से हुई न्यू सुपर कैरी की लॉन्चिंग


समय व्यूज गौरव प्रजापति, अकील खान

कानपुर_मारुति सुजुकी केटीएल शोरूम में धूमधाम से हुई न्यू सुपर कैरी की लॉन्चिंग आपको बताते चलें दिनांक 6/6/2023 दिन मंगलवार को केशव नगर गौशाला मारुति सुजुकी के केटीएल शोरूम में केक काटकर धूमधाम से न्यू सुपर कैरी की लॉन्चिंग की गई जिसमें मुख्य रुप से रहे एमडी महेंद्र अग्रवाल जी,वी पी सौरभ द्विवेदी जी,जी एम अमित तिवारी,सेल्स मैनेजर ऋषि कांत मिश्रा आदि मुख्य रहे वही सेल्स मैनेजर ऋषि कांत जी से बात करने पर

बताया कि आज हमारे यहां न्यू सुपर कैरी की लॉन्चिंग हुई है जो सीएनजी और पेट्रोल के साथ दमदार इंजन के साथ 70hp ज्यादा लोडिंग फायदा अनेक है वही कहा कि 1197 सीसी का इसका पावर है काफी दमदार 4 सिलेंडर के साथ मार्केट में उतरी है साथ ही कहा कि आगे भी जैसे-जैसे कस्टमर के फीडबैक मिलते हैं वैसे

मारुति सुजुकी की ओर से चेंजमेंट होते रहेंगे वही अपने कस्टमरो से कहा कि विश्वास करें और एक बार हमको सेवा का मौका दें जब तक गाड़ी आपके पास रहेगी तब तक हमारा साथ आपके साथ बना रहेगा सेल्स मैनेजर कमर्शियल शोरूम अमित तिवारी ने कहा कि जो हमारे यहां आज नई सुपर कैरी 1197 सीसी के साथ लांच हुई है बेहतर पावर के साथ इसके पहले हम लोगों ने 2017 में सुपर कैरी की लॉन्चिंग की थी पहले हम लोगों का डीजल इंजन आता था वही अब सीएनजी प्लस पैट्रोल आ रहा है उसी में हम लोगों ने कुछ बदलाव करके नया मॉडल कस्टमरो की सुविधा अनुसार उतारा है वही जो पहले सुपर कैरी में क्लच प्लेटओं की दिक्कत आ रही थी वह इस न्यू सुपर कैरी में वो समस्याएं खत्म कर दी गई हैं एवरेज भी पेट्रोल में बढ़ाया गया है तो लोडिंग में दमदार गाड़ी न्यू सुपर कैरी को लेकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं साथ ही कार्यक्रम में आए हुए अपने पुराने कस्टमरो को गिफ्ट दिए इस मौके पर अकील खान,मयंक बाजपेई, दिनेश बाजपेई,दुबे जी आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments