उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंदाकिनी हॉस्पिटल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंदाकिनी हॉस्पिटल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन आपको बताते चलें सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवँ पर्यावरण दिवस के अवसर पर मन्दाकिनी हॉस्पिटल कर्रही में रक्तदान शिविर आयोजित किया, रक्तदान शिविर में अजीत निगम, अश्वनी निगम, पुष्पेंद्र सिंह, रूपा तिवारी, ज्ञान प्रकाश त्रिवेदी सहित 37 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में बर्रा थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह, मन्दाकिनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. यू एस सिंह, संकल्प सेवा समिति के संरक्षक अनिल सिंह (बाबा), राजनारायण द्विवेदी, डॉ संगीता सिंह उपस्थित रहे, सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी रक्तदाताओं एवँ ब्लड बैंक टीम को तुलसी का पौधा दिया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था का आज 133 वां रक्तदान शिविर है,
वही मंदाकिनी हॉस्पिटल की डायरेक्टर यूएस सिंह जी से बात करने पर बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर धूमधाम से केक काटकर जन्मदिन मनाया गया है उसी के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अस्पताल द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर एवं गरीबों के कल्याण हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं डॉ सिंह ने कहा कि हमारे पतारा स्थित जागृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में विगत 3 वर्षों से लगातार बृहस्पतिवार एवं रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगता है जिसमें निशुल्क दवा वितरण की जाती है कुछ निशुल्क जांच भी की जाती हैं जिसमें सभी लोग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं इस अवसर पर संजय सिंह, वेद तिवारी (गुरु जी), हिमांशु चौहान (रिंकू), अनिल सिंह, राज नयन द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से राजीव पांडेय, योगेंद्र, सुधीर, रजनेश, सुर श्री, गुंजन, सौरभ आदि उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर में सहयोग रहा।