फतेहपुर। निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है… उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं, और मौजूदा समय में हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम आजादी का 100 वां वर्ष बनाएंगे तब हमारा लक्ष्य है कि हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे और इसके लिए हम सबको मिलकर सहयोग कर काम करना चाहिए…
उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश विश्व गुरु था, यहां पर दूध दही की नदिया बहती थी, अब एक बार फिर से देश को अग्रणी विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है… साथ ही उन्होंने पर्यावरण को लेकर भी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि हर वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है, तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, पर्यावरण को संवारने के लिए संतुलन बनाने की जरूरत है…
कर्नाटक के राज्यपाल के अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खागा पहुंचे थे।