Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरबड़े मंगलवार के पावन अवसर पर वार्ड 68 पर बजरंग धाम पर...

बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर वार्ड 68 पर बजरंग धाम पर किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम समय व्यूज सुधीर कानोडिया- सुशील श्रीवास्तव

बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर वार्ड 68 पर बजरंग धाम पर किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम


समय व्यूज सुधीर कानोडिया- सुशील श्रीवास्तव

कानपुर-बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर वार्ड 68 पर बजरंग धाम पर किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें 30/5/2023दिन मंगलवार को बड़े मंगल के उपलक्ष्य में नौबस्ता वार्ड 68 बजरंग धाम पर रनर पार्षद प्रत्याशी भाजपा निशा शर्मा द्वारा किया गया विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से रहें राजू तिवारी, गोपाल तिवारी ,सुनील तिवारी, अजय भदौरिया,सुनील द्विवेदी, नागेंद्र सिंह, संजय यादव प्रिंस भदौरिया, अर्पित मिश्रा, हिमाशू श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी,विनय गुप्ता, संतोष,शिवांश आदि लोग माजूद रहे वही आयोजक कृष्ण कांत शर्मा (जोंटी)ने बताया कि आज बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर माननीय श्री सतीश महाना जी एवं करन महाना जी के निर्देशानुसार हम सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने वार्ड में इस पावन पर्व पर कुछ ना कुछ जनता के हित के लिए आयोजन कराना था जिस के उपलक्ष में वार्ड 68 बजरंग चौराहा में बजरंगबली के मंदिर पर पार्टी के द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया है साथ ही बताया कि पार्टी के द्वारा ऐसे कार्यक्रम वार्ड में चलते रहते हैं भीषण धूप में हजारों लोगों ने शरबत पीकर गला तर किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments