चौकी इंचार्ज पर झोंका फायर हाथ में लगी गोली
समय व्यूज जिला संवाददाता पवन सिंह परिहार
अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले की गिरफ्तारी को पहुंची थी टीम
हमीरपुर। थाना कुरारा के पतारा गांव में अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक ने दबिश मारने पहुंची पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली पतारा चौकी इंचार्ज के बाएं हाथ में लगी हैं। इस घटना से साथ में दरोगा के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। घायल दरोगा को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
पतारा चौकी में सुरेंद्र प्रसाद यादव ( 40 ) की तैनाती है। सुरेंद्र रविवार की शाम गांव के शंभू कुशवाहा नाम के युवक की गिरफ्तारी करने पहुंचे थे। शंभू ने अवैध असलहा के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। पुलिस की दबिश की खबर मिलने पर शंभू गांव से निकलकर खेतों में कहीं छिप गया। दरोगा जब इसकी लोकेशन पता करते पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो शंभू ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। गोली दरोगा सुरेंद्र प्रसाद यादव के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी हैं। गोली लगने से दरोगा लहूलुहान होकर गिर गया। इससे अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आरोपी भी मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल दरोगा को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश मारते घूम रही हैं।