जीतने के बाद वार्ड 87 बीजेपी पार्षद सतीश यादव बोले अब होगा क्षेत्र में विकास
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-जीतने के बाद वार्ड 87 बीजेपी पार्षद सतीश यादव बोले अब होगा क्षेत्र में विकास आपको बताते चलें निकाय चुनाव के रिजल्ट आते ही जीतते ही वार्ड 87 के बीजेपी पार्षद सतीश यादव बोले हमारे क्षेत्र की सिर्फ नाले की समस्या है सीवर समस्या पार्कों की समस्या आदि जो वार्ड 87 की जनता ने भरोसा जताया है और मुझे जिताया है तो सारा काम होगा और सम्मानित जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे वही बीजेपी पार्टी से टिकट मिलने पर इसका मूल्य श्रेय में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी को देता हूं साथ ही कहा कि निकाय चुनाव में वार्ड 87 में 20 साल से भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई है निर्दलीय पार्षद रहा है तो इस बार जनता ने भरोसा किया है तो मैं सम्मानित जनता के भरोसे पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र का पूरा विकास करूंगा वहीं जीत की खुशी में क्षेत्र की जनता को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया जिसमें मुख्य रूप से रहें विकाश तिवारी, ओ पी त्रिवेदी,मोहित, पुष्पेन्द्र,शैलेन्द्र सिंह , दीपेंद्र, प्रदीप शैलेन्द्र शर्मा, अजय सचान, राजू यादव, भूपेन्द्र, अंकुर, अरविन्द दुबे, अनुभव, अमरेंन्द्र शुक्ला, राजेश, ब्रजेश, राजा, डॉ, नागेंन्द्र,विपुल, राकेश प्रजापति,शशांक, सूरज, लालू, रानू, सुब्रत, देव सिंह, रजनीश, अभिषेक, और समस्त कार्यकर्त्ता आदि मौजूद रहे