आरिज़ सुहैल ने हाई स्कूल में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर।हुमायूं बाग,चमन गंज कानपुर के निवासी मो.आरिज सुहैल ने केंद्रीय विद्यालय कैंट की हाईस्कूल सी बी एस सी बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। ज्ञात हो कि मो. आरिज़ सुहैल की माता नफीस फात्मा केंद्रीय विद्यालय कैंट की अंग्रेजी की परास्नातक शिक्षिका हैं और पिता सुहैल आफताब एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस के प्रेसिडेंट/कॉट क्लब के इंश्योरेंस एडवाइजर और दैनिक समय व्यूज के उप संपादक भी हैं।
आरिज सुहैल फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी हैं और भविष्य में एक अच्छा चिकित्सक बन कर अपने देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। वही बच्चे के पिता सुहैल आफताब जी से बात करने पर बताया कि मेरे बेटे ने इस वर्ष बहुत गंभीरता के साथ अपनी पढ़ाई में कठिन परिश्रम किया और अपने बड़े भाई आकिब सुहैल जो कि टॉपर रहे हैं और वर्तमान में एम एन आई टी प्रयाग राज से बी टेक कर रहे हैं उनकी बराबरी कर ली,उन्होंने कहा सभी बच्चों में ऐसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और बच्चे हमेशा अच्छे लोगों की अच्छी बातों की प्रतिस्पर्धा करें तो अवश्य अच्छे विद्यार्थी और अच्छे नागरिक बन सकते हैं,बुरी बातों और लोगों की उनके बुरे कार्यों की नकल बिल्कुल नहीं करनी चाहिए,नकल हमेशा अच्छे कामों की होनी चाहिए तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होता है,और देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्र सर होता है।
आरिज़ सुहैल की माता ने ईश्वर का धन्यवाद अदा किया,और सभी माता पिता के बच्चों के अच्छा बनने की दुआएं दी।