विशाल वाहन जुलूस में देखने को मिला जनता का वार्ड 87के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रेम साहू जी के लिए प्यार
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर नगर। विशाल वाहन जुलूस में देखने को मिला जनता का वार्ड 87के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रेम साहू जी के लिए प्यार आपको बताते चलें निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बीते शाम से थम गया और प्रत्याशी अपने आगे की रणनीति बनाने में लग गए सीमा में प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम साहू समूचे वार्ड क्षेत्र में जोरदार वाहन जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया। प्रेम साहू ने वार्ता के दौरान बताया कि त्रिशूल चुनाव चिन्ह के साथ वह मैदान में हैं। यह वार्ड समस्याओं से भरा हुआ है सबसे ज्यादा विशेष समस्या सरस्वती नगर,दुर्गा नगर,राजेंद्र नगर, आशा नगर, राजे नगर, में सबसे ज्यादा रोड की व्यवस्था खराब है, यहां नाली मौजूद नहीं है। साथ ही बताया कि बारिश के दिनों में काफी समस्या हो जाती है। सब्जी मंडी के बारे में बताते हुए कहा कि 90% जनता यहां पर रोजाना आती जाती है यहां पर सभी को परेशानी होती है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पूर्व की पार्षद ने यहां पर कोई कार्य नहीं कराया है। साथ ही कहा कि उनके पास यदि समस्या लेकर जाओ तो उनका कहना होता था कि हमें यहां से वोट नहीं मिला है हमें जहां से वोट मिलेगा, हम वही की समस्या का निपटारा कराएंगे।इस अवसर पर कुलदीप द्विवेदी एडवोकेट, अश्विनी पांडे, राम कुमार दीक्षित, सूरज साहू, रवि प्रताप, दीपक पांडे, राज दीक्षित, शिवा पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।