कला मंच सामाजिक साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कानपुर दक्षिण की ओर से की गई मतदान करने हेतु अपील
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर -कला मंच सामाजिक साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कानपुर दक्षिण की ओर से की गई मतदान करने हेतु अपील आपको बताते चलें आज लोकतंत्र के महोत्सव में यह एक बात बहुत जरूरी कि हर एक वोट जरूरी होता है इसी बात को समझाने हेतु कला मंच कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष पीयूष मिश्रा की अगुवाई में आगामी 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए जो वोट डाले जाने हैं उसके लिए मतदाता जागरूकता की बात कही गई हर कोई इस में अपनी भागीदारी दिखाएं और बढ़-चढ़कर अपने घरों से निकले जिससे कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इस मौके पर कला मंच कानपुर दक्षिण की सचिव अर्चना मिश्रा जी ने कहा कि कानपुर के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा लोगों को आगे बढ़कर वोटिंग करना होगा और इस लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान अवश्य करना होगा कला मंच कानपुर नगर के संस्थापक सदस्य गायक सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्रा जी ने एक गीत गाकर मतदान हम सभी को करना है कर्तव्य को अपना पूरा करना है मतदान करना हमारा अधिकार है यह बात नहीं भूलना है सुनाकर अपनी बात को रखा साथ ही साथ पॉलिथीन विरोधी मुहिम की संयोजिका सचिव कला मंच कानपुर महानगर सचिव प्रभा मिश्रा जी ने कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए और मतदान करके इस निकाय चुनाव में कानपुर में एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहिए कला मंच कानपुर दक्षिण के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हाथों में लगे स्लोगन्स के कार्ड्स को पकड़कर मतदान करने हेतु नगर के मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें प्रमुख रुप से वंदना शुक्ला दिव्या मिश्रा गोकुल कश्यप जय मोहन सिंह परिहार पंडित अरविंद पांडे मो. अरबाब गीता रावत उत्तम रावत हिना यादव और अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे