वार्ड 5 जवाहर नगर के प्रत्याशी अभय त्रिवेदी ने जनता के बीच जाकर मांगे वोट और कहां अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वार्ड की काया पलट कर रख दूंगा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर -वार्ड 5 जवाहर नगर के प्रत्याशी अभय त्रिवेदी ने जनता के बीच जाकर मांगे वोट और कहां अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वार्ड की काया पलट कर रख दूंगा
आपको बताते चलें जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशियों के सिंबल भी मिल चुके हैं अब प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार करने में लगे हुए हैं और जनता को अपने हित में मनाने में लगे हुए हैं उसी तर्ज में आज वार्ड 5 जवाहर नगर के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अभय त्रिवेदी ने अपने क्षेत्र में पदयात्रा करके अपने पक्ष में वोट मांगे इस दौरान आम जनमानस ने उनके चुनाव चिन्ह उगते हुए सूरज को पूर्ण बहुमत से जिताने की बात कही माताओं से बहनों से बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए सभी ने एक स्वर में अभय त्रिवेदी को विजय होने की बात कही उन्होंने कहा कि वार्ड 5 की जनता के चेहरे पर खुशियां लाने का व कार्य करेंगे जिस तरह उन्हें वार्ड 5 से अपार स्नेह एवं प्रेम मिल रहा है उसके लिए वह सदा ऋणी रहेंगे और क्षेत्र में रहने वाले भैरव पांडे प्रतीक शुक्ला साहिल मिश्रा अर्चना वंदना आदि ने बताया कि विगत 5 साल में इस वार्ड में जिस प्रकार से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण वार्ड 5 अब परिवर्तन चाहता है इसलिए अब हमें शिक्षित युवा इमानदार नई सोच रखने वाले प्रत्याशी अभय त्रिवेदी जी को जिताना है वह इमानदारी से कार्य करेंगे और वार्ड पांच में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे वही समय व्यूज की टीम से बातचीत के दौरान अभय त्रिवेदी जी ने बताया कि हमारे वार्ड में कई समस्याएं प्रमुख हैं जिसमें साफ-सफाई का प्रमुख मुद्दा है पानी भरे होने के कारण नालियां बजबजा रही है बच्चे और वृद्धों में बीमारियां बनी रहती हैं यहां काम तो हुआ है सिर्फ पेपरों और कागजों में इस बार में निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जनता के बीच आया हूं मेरा चुनाव निशान है उगता हुआ सूरज अगर जनता ने सहयोग और आशीर्वाद दिया तो मैं वार्ड 5 की काया पलट कर रख दूंगा