वार्ड 87 निर्दलीय पार्षद ने किया कार्यालय का उद्घाटन जनता ने कहा अब की बार प्रवीण सचान
समय व्यूज गौरव प्रजापति_मनोज यादव
कानपुर नगर। वार्ड 87 निर्दलीय पार्षद ने किया कार्यालय का उद्घाटन जनता ने कहा अब की बार प्रवीण सचान आपको बताते चलें नगर निकाय चुनाव के नामांकन हो चुके हैं और प्रत्याशियों के सिंबल भी मिल चुके हैं वही प्रत्याशियों ने जोर शोर से जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है और अपने अपने वार्ड में जनता को अपने हित में मनाने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में वार्ड 87 से इंजीनियर प्रवीण सचान ने आज अपने कार्यालय का बड़े जोर शोर से उद्घाटन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे इंजीनियर प्रवीण सचान जी से बात करने पर बताया कि आज
केडीए कॉलोनी में हमारे कार्यालय का उद्घाटन हुआ है और कहा कि 15 सालों से नए-नए पार्षद बन गए हैं पर जो भी पार्षद बनते हैं केडीए के कोई नहीं बन पाए और यही कारण है कि केडीए हमारा अभी तक विकास में पिछड़ा हुआ है नालियां बजबजा रही है सीवर चौक हैं लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है ना ही सड़क बनी हुई है ना ही स्टील लाइट लगी हुई है इसीलिए क्षेत्रवासियों ने कहा है कि इस बार पार्षदिए अपने क्षेत्र में आना चाहिए और हमको पूरा सहयोग कर रहे हैं तो मैं अगर चुनाव जीतता हूं तो उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा और विकास कार्य में सफाई, शिक्षा पार्कों का सुंदरीकरण एवं बच्चों के लिए झूला लगवाना साथ ही कहा कि अपने वार्ड में एक नगर निगम का स्कूल खुलवाने का प्रयास करूंगा जिससे सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें क्योंकि मैं शिक्षित हूं और अगर मैं पार्षद बनता हूं तो जनता के सभी मुद्दों को मैं आसानी से हल कर कर सकता हूं और अधिकारियों से बात कर सकता हूं इसलिए मैं अपने समर्थकों से अपील करता हूं कि ताला चाबी पर मोहर मारकर हम को भारी से भारी मतों से जिताए जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे रज्जन पंडित मनोज मिश्रा लालजी शुक्ला संजय कुमार सुरेंद्र सोनी राजेश सचान मुख्य रूप से उपस्थित रहे सीएल संखवार सुरेंद्र गौतम बैंक मैनेजर राजेंद्र पांडेय विनय मिश्रा केसरवानी आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे