सिंबल के आधार पर कहा वार्ड 87 में समस्या रूपी वृक्ष को कुल्हाड़ी से काटकर नेस्तनाबूद कर देंगे_विनय यादव
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर नगर। सिंबल के आधार पर कहा वार्ड 87 में समस्या रूपी वृक्ष को कुल्हाड़ी से काटकर नेस्तनाबूद कर देंगे_विनय यादव आपको बताते चलें वार्ड 87 से निर्दलीय प्रत्याशी विनय यादव ने सिंबल कुल्हाड़ी मिलने के बाद जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है, विनय यादव ने आज सागरपुरी चौराहा, यादव मार्केट, गल्ला मंडी, चित्रा इंटर कॉलेज के आसपास जोरदार जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान विनय यादव ने कहा कि बीते 15 सालों से वार्ड में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या टूटी सड़कें, सीवर और नाली है। यदि क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर सदन भेजने का कार्य करती है तो वह वार्ड में समस्या रूपी वृक्ष को कुल्हाड़ी से काटकर नेस्तनाबूद कर देंगे अर्थात वार्ड की समस्याओं का एक सिरे से निदान कराएंगे। वही समर्थक एवं क्षेत्रीय वोटर धीरू शुक्ला से बात करने पर कहा कि विनय यादव एक इमानदार पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं अगर यह चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र का विकास कराएंगे और हम अपने क्षेत्र वासियों से सहयोगीयों से कहना चाहते हैं उनको आशीर्वाद दें और भारी मतों से जिता कर नगर निगम पहुंचाएं इस अवसर पर धीरू शुक्ला, नरेश यादव, अर्जुन सिंह, राम नारायण तिवारी, बबलू सिंह, रामपाल यादव,राहुल, सत्येंद्र यादव, सुमित मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।