वार्ड 22 आवास विकास हंसपुरम से निर्दलीय प्रत्याशी साजन कुमार ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्याओं को कर देंगे दूर
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर नगर।वार्ड 22 आवास विकास हंसपुरम से निर्दलीय प्रत्याशी साजन कुमार ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्याओं को कर देंगे दूर आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 22 आवास विकास (हंसपुरम नया) से साजन कुमार चुनाव मैदान में हैं। उनको सिंबल मिला है खजूर का पेड़ वही जनसंपर्क के दौरान साजन कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा शौचालय न होना, टूटी सड़कें और सीवर का है। क्षेत्र में सीवर लाइन ना पड़ी होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, पार्षद बनने के बाद सबसे पहले वह केडीए कॉलोनी में सीवर की लाइन में डलवाएंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों को सीवर समस्या से नहीं जूझना पड़े। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, सतीश यादव, श्री कृष्ण शर्मा, सज्जन मिश्रा, गजेंद्र सिंह राजावत, डॉ गणेश यादव, अखिलेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, आशीष सिंह, मोनू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।