Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरपार्षद बनते ही क्षेत्र का होगा विकास-रीतू सिंह तोमर समय...

पार्षद बनते ही क्षेत्र का होगा विकास-रीतू सिंह तोमर समय व्यूज गौरव प्रजापति

पार्षद बनते ही क्षेत्र का होगा विकास-रीतू सिंह तोमर

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर नगर। पार्षद बनते ही क्षेत्र का होगा विकास-रीतू सिंह तोमर आपको बताते चलें नगर निकाय चुनाव के नामांकन हो चुके हैं और अब प्रत्याशी अपना जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में वार्ड 41से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रीतू सिंह तोमर ने भी अपने पति पंकज सिंह तोमर के साथ आसपास के क्षेत्रों में लोगों से जन संपर्क शुरू कर दिया है। इस बारे में पार्षद प्रत्याशी पति पंकज सिंह तोमर ने बताया कि हमारे वार्ड में कई समस्याएं प्रमुख है। इसमें सबसे बड़ी समस्या सफाई की क्षेत्र में सफाई नहीं होती है नालियां बजबजाती रहती हैं जिसमें बच्चों और वृद्धों में बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है नालियां भी अधिकतर टूटी पड़ी हुई हैं जिन में पानी भरा रहता है कूड़ा उठाने की समस्या एवं मुख्य समस्या सीवर की बहुत बड़ी समस्या है हम लोग 15 साल से बीजेपी का पार्षद बना रहे हैं पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है सिर्फ पेपरों में और कागजों में कार्य हुआ है इस बार मैं निर्दलीय मैदान में कूदा हूं अगर जनता ने सहयोग और आशीर्वाद दिया तो वार्ड 41 की काया पलट कर रख देंगे वही वार्ड 41 के वोटर विकास त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि मैं तो अपना कीमती वोट रीतू सिंह तोमर को दूंगा और अपने क्षेत्र वासियों से भी आग्रह करता हूं कि इस बार इनको मौका दिया जाए क्योंकि जो इनका कार्य करने का तरीका है जो क्षेत्र में काम किया है बिना पद बिना पावर के अगर इनको पावर दे दिया जाए तो यह पूरे वार्ड को चमका देंगे और मैं बताना चाहता हूं कि जिस तरह राजीव बिहार चंदी पुरवा आज बजबजा रहा है वहां सिर्फ विकास होगा इस दौरान शिव प्रताप सिंह काशी प्रसाद द्विवेदी राजेश पाल अर्पित उमराव मुन्ना प्रसाद ऋषि शुक्ला प्रियंका तिवारी अमित सिंह रेनू सिंह विकास यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular