अगर जनता जीताती है हमको चुनाव तो पेयजल समस्या कर देंगे दूर यह वादे के साथ वार्ड 88 से मैदान में उतरी गुड़िया गुप्ता
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर नगर-अगर जनता जीताती है हमको चुनाव तो पेयजल समस्या कर देंगे दूर यह वादे के साथ वार्ड 88से मैदान में उतरी गुड़िया गुप्ता आपको बताते चलें नगर निकाय चुनाव के नामांकन हो चुके हैं और अब प्रत्याशी सिंबल के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन उसके बीच ही कुछ प्रत्याशी अपना जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में वार्ड अट्ठासी बसंत विहार से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती गुड़िया गुप्ता ने भी अपने पति पिंटू गुप्ता के साथ आसपास के क्षेत्रों में लोगों से जन संपर्क शुरू कर दिया है। इस बारे में पार्षद प्रत्याशी पति पिंटू गुप्ता ने बताया कि हमारे वार्ड में क्षेत्रवासियों को लगभग 3 समस्या प्रमुख है। इसमें सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जो कि काफी विकराल है। सबसे पहले पार्षद बनने के बाद वह क्षेत्र में पानी की समस्या का हल करवाएंगे तत्पश्चात सिंचाई के लिए जा रही नहर को पक्का कराने पर बल देंगे। उनका कहना है कि इस नहर को पाइप डाल कर उसके ऊपर सड़क बना दी जाए तो अच्छी प्रतीत होगी। अभी लोगों ने इसे नाले में तब्दील कर दिया है। इस दौरान अमित यादव विजय राठौर सुंदरलाल शर्मा राजेश तिवारी शिव सिंह श्रीमती आराधना शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।