वार्ड 87 के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज गुप्ता (सोनू) ने अपने कार्यालय का विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन किया की पत्रकारों से वार्ता
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर नगर। वार्ड 87 के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज गुप्ता (सोनू) ने अपने कार्यालय का विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन किया की पत्रकारों से वार्ता आपको बताते चलें नगर निकाय चुनाव 2023 के नामांकन पूर्ण हो चुके हैं और अब प्रत्याशी अपने क्षेत्र में भ्रमण करने लगे हैं। इसी कड़ी में वार्ड 87 के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज गुप्ता (सोनू) ने अपने कार्यालय का विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मनोज गुप्ता (सोनू) ने कहा कि वह अपने वार्ड को डिजिटल वार्ड बनाना चाहते हैं, इस संबंध में उन्होंने एक घोषणा पत्र भी जारी किया है। जिसमें वार्ड के निवासियों के बच्चों की कक्षा 5 तक बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराना, सभी चौराहों का सुंदरीकरण और सौर ऊर्जा युक्त कैमरे लगवाना, चिकित्सा के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सालय का निर्माण आधुनिकीकरण के साथ गरीब व्यक्तियों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में बारातशाला का निर्माण हो,जिससे गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा सके। दाह संस्कार केंद्र का निर्माण, गरीब असहाय लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना जरूरी है। पार्कों के निर्माण के बारे में सुंदरीकरण कराने के साथ ही उनमें योग केंद्रों की स्थापना कराना उनका उद्देश्य है। मंदिरों के सुंदरीकरण के साथ-साथ पूजा हेतु पुजारियों की नियुक्ति करना। जन समस्या ऐप के माध्यम से 24 घंटे में समस्याओं को अधिकारियों द्वारा वह निस्तारण कराएंगे। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों, बुजुर्गों एवं युवाओं के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याओं का हल निकालना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में व्याप्त भीषण जल एवं सीवर समस्या का वह 1 वर्ष के अंदर निस्तारण करा देंगे। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं के सहयोग के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करके वार्ड को विकास की एक नई दिशा प्रदान करेंगे और उनका यह विशेष प्रयास होगा कि वार्ड में जल्द से जल्द एक इंटरमीडिएट कालेज का निर्माण हो, जिससे कि क्षेत्रवासियों के बच्चों को अन्य कहीं दूर न जाना पड़े। प्रमुख रूप से उन्होंने यह भी कहा कि यदि लोग उनको सहयोग देंगे तो वह विकास की एक नई इबारत लिखेंगे। मात्र 30 माह के अंदर ही वह पंचवर्षीय कार्यकाल का विकास कराने की योजना बना चुके हैं। वही पत्रकारों से पूछे गए सवाल में कहा कि आप पुराने बीजेपी के कार्यकर्ता हैं पर आप को टिकट नहीं मिली तो मनोज गुप्ता सोनू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संगठन की विचारधारा क्या निर्णय लिया संगठन को विचार करना चाहिए साथ ही कहा कि पार्टी ने कहा था जो महिलाएं हैं पार्टी की उनको टिकट मिलेगी पर महिलाओं को भी टिकट नहीं मिली आज देखा जाए जितनी भी महिलाओं को टिकट मिली है वह पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता नहीं साथ ही कहा कि मैंने 17 साल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य रहा हूं लगातार मैं 17 सालों से भाजपा का कार्य कर रहा हूं मेरा कहीं भी कोई प्रश्नचिन्ह दाग नहीं है जनता भी मेरे साथ थी पर पार्टी ने टिकट न देकर मेरे साथ मेरे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर मेरी टिकट काटी गई जिसका पश्चाताप संगठन को 11 मई के बाद दिखेगा