यूपी बोर्ड परीक्षा में केडीके एल शास्त्री इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 100% परीक्षा फल के साथ जनपद एवं प्रदेश में स्थापित किया कीर्तिमान। हाई स्कूल टॉपर तनु कुमारी 95%इंटरमीडिएट टॉपर तरुण राठौर 86%
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में केडीके एल शास्त्री इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 100% परीक्षा फल के साथ जनपद एवं प्रदेश में स्थापित किया कीर्तिमान। हाई स्कूल टॉपर तनु कुमारी 95%इंटरमीडिएट टॉपर तरुण राठौर 86% आपको बताते चलें नौबस्ता गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित के.डी.के.एल.शास्त्री इंटर कॉलेज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के दम पर 100% परीक्षा फल के साथ जनपद एवं
प्रदेश मे कीर्तिमान स्थापित किया है हाई स्कूल टॉपर्स में तनु कुमारी 95% अंक प्राप्त कर जनपद में कीर्तिमान स्थापित किया है साथ ही आयुष साहू ने 94% शिव शरण तिवारी ने 93% आशु सविता ने 88% प्रभात कुमार ने 88% एवं अरुण राठौर ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है इंटरमीडिएट टॉपर्स में तरुण राठौर 86% निशू यादव 85% सौरभ साहू 82% वेदांशु गुप्ता 81% सलोनी सविता 78% एवं हर्ष मिश्रा ने 78% अंक पाकर जनपद में विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक /प्रधानाचार्य श्री के के बाजपेई “भारतीय” ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे शहरों के छोटे उत्सव तुम्हारी मंजिल नहीं ! तुम्हें सूरज की किरणों की तरह छा जाना है!! बहते हुए झरने से प्यास बुझाना क्या! तुम्हें तो सागर को पाना है!! इस अवसर पर एसएन त्रिपाठी ,राहुल श्रीवास्तव, हरिराम यादव, श्रीमती अंजली मिश्रा,शशिकांति बाजपेई, बाल गोविंद पटेल आदि शिक्षक अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित रहे