Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeअपना शहरमहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में आयोजन हो रहा...

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में आयोजन हो रहा है 9 दिवसीय कार्यक्रम

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जटेश्वर धाम कुम्हुपुर में आयोजन हो रहा है 9 दिवसीय कार्यक्रम आपको बताते चलें कानपुरनगर के कुम्हुपुर ग्राम में शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में जटेश्वर धाम जो स्वयं प्रकट हुए महादेव शिवलिंग मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत महापुराण,रुद्र महायज्ञ, रामलीला एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं आंखों के आपरेशन व जांच एवं संत सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें भागवताचार्य श्री मुरारी कृष्ण जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण का रसपान कर सकेंगे वहीं निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं आंखों की जांच एवं ऑपरेशन डॉक्टर यू एस सिंह एमडी जागृति हॉस्पिटल एवं डॉक्टर राजेश त्रिवेदी एमडी उत्कर्ष हॉस्पिटल डॉ वी के दीक्षित वैष्णवी हॉस्पिटल के द्वारा किया जाएगा वही आज दिनांक 1/3/2023 को कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के पूजन अर्चन के बाद विशाल कलश यात्रा के साथ की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे अरुण पुरी जी महाराज जाजमऊ, इच्छा गिरी जी महाराज आनंदेश्वर, कृष्ण दास जी महाराज पनकी मंदिर, अरुण भारती जी महाराज जूना अखाड़ा राजस्थान, डॉक्टर स्वामी आदित्यानंद महाराज बिठूर धाम, श्री श्री 108 रामदास जी महाराज कोरिया देवेंद्र सिंह भोले सांसद, अभिजीत सिंह सांगा विधायक, डॉक्टर यू एस सिंह संपादक समय व्यूज, योगेंद्र सचान गौशाला वाले, डॉ वी के साहू गायत्री हॉस्पिटल, राजेश त्रिवेदी उत्कर्ष हॉस्पिटल, काजल किरण प्रधान, अजीत प्रताप सिंह गौर, मेनका सिंह सेगर पूर्व पार्षद, प्रताप सिंह यादव पूर्व पार्षद आदि मुख्य रूप से रहेंगे कार्यक्रम आयोजन करता विष्णु कुमार अवस्थी, उमाशंकर विश्वकर्मा रमेश सविता, पंडित विजय शर्मा, श्री किशन पासवान, संतराम पासवान, चंद्रपाल पासवान,उमाशंकर त्रिवेदी, प्रकाश मिश्रा, जगतपाल कुशवाहा ,राधा कृष्णा पासवान आदि लोग मुख्य हैं वही कार्यक्रम आयोजक शिव शक्ति उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक रमेश सविता जी से बात करने पर बताया कि जटेश्वर धाम के शिवलिंग स्वयंभू है वह स्वयं प्रकट हुए थे और यहां पर करीब 13 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नव दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होता है एवं मेला लगता है जिसमें बच्चों के लिए झूले एवं खाने पीने की चीज आदि की दुकान आदि लगाई जाती हैं साथ ही 9 तारीख को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जीसमें करीब 5000 लोगों की खाने की व्यवस्था की गई है एवं यहां पर बाबा के भक्त दूर दराज से आते हैं और जो भी भक्त श्रद्धा भाव से भगवान जटेश्वर धाम में मांगता है तो वह उसको प्राप्त होता है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular