शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान का आयोजन किया गया
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर -शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान का आयोजन किया गया आपको बताते चलें शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान का आयोजन बर्रा स्थित शांति गार्डन गेस्ट
हाउस में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही माननीय श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री मुख्य अतिथि जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह बेटा और बेटी को संस्कृतिवान बनाओ और बेटियों को
झांसी की रानी भी बनाओ ताकि हमारे भारतवर्ष की बेटियां समाज में हो रहे अन्याय का मुकाबला झांसी की रानी बनकर करें कार्यक्रम का आयोजन करा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति जी ने मुख्य अतिथि माननीय प्रतिभा
शुक्ला जी से व वरिष्ठ अतिथि के रूप में आए हुई श्रीमती गायत्री सिंह पूर्व प्राचार्य अरमापुर डिग्री कॉलेज बेटियों व महिलाओं का स्वागत सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर बेटियों का व महिलाओं का सम्मान किया वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान उन बेटियों महिलाओं को दिया गया जो बेटियां वह महिलाएं समाज में समाज सेवा व अन्य अच्छे कार्य करके समाज में अच्छे कार्य कर रही हैं कई महिला उद्यमियों का सम्मान मिला बांदा चित्रकूट हमीरपुर इटावा से आए बेटियों व महिलाओं का सम्मान
किया गया कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में महिला सम्मान की लिस्ट इन बेटियों को महिलाओं को सम्मान दिया गया मिल्क सिमथ काउंसलर डॉ सुषमा सिंह जी काउंसलर व कवित्री डॉक्टर बिंदु सिंह जी महिला उद्यमी मित्र प्रतीक्षा कटियार श्री उपवन फाउंडेशन डॉक्टर आरती द्विवेदी जी असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अर्चना मिश्रा जी सचिव कला मंच कानपुर दक्षिण श्रीमती दीप्ति दुबे जी महिला उद्यमी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जी वी केयर फाउंडेशन श्री मीरा राजपूत बांदा श्रीमती माया प्रजापति राजनीति चित्रकूट मिस उषा प्रजापति इटावा काउंसलर समाज सेवा एडवोकेट वंदना सोलंकी सचिव वंदना वेलफेयर सोसाइटी एडवोकेट पूनम पांडे जी डॉ हरिमित कौर जी श्रीमती वर्षा सक्सेना जी श्रीमती दीपिका सचान जी श्रीमती मीना मिश्रा जी श्रीमती नीलम मंत्री जी श्रीमती शिवकुमारी जी श्रीमती रानी देवी जी श्रीमती वंदना प्रजापति जी अर्पणा शुक्ला जी डॉक्टर अमृता पाल जी श्रीमती शालू चौधरी जी श्रीमती प्रियंका तिवारी श्रीमती चंद्र लता प्रजापति मिस माननीय चक्रवर्ती श्रीमती शकुंतला देवी जी श्रीमती साधना प्रजापति श्रीमती मीनाक्षी पांडे श्रीमती काजल अवस्थी अन्य कई महिलाओं को सम्मान दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित नरेंद्र पांडे जी पीयूष मिश्रा डॉ मनोज कुमार प्रजापति रामस्वरूप अनूप मिश्रा अंजलि प्रजापति महेश प्रजापति अमित कुमार प्रजापति मनीष कुमार प्रजापति महेश कुमार जी अरविंद कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे