गिरोह की शिकार महिला की हुई मौत, पति कई वर्षों से जेल में बंद
(जितेंद्र विश्वकर्मा)
फतेहपुर। इन दिनों जिलें में गिरोह बनाकर लोगों पर फर्जी एससी/एसटी मुकदमा दर्ज कराने वाले सरगना युवकों का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गिरोह के सरगना पिता-पुत्र पूरी बात बता रहें है कि किस तरह फर्जी मुकदमे लिखवाते है और फसवाते है। पिछले कई सालों से कई लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाने की भी बात बता रहे है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में बता रहे पिता-पुत्र थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर गांव के निवासी बताये जा रहे है। वायरल वीडियो फतेहपुर कचेहरी का है।
इन दिनों जिले में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग बात करते सुनाई दे रहे है जो आपस मे हज़ारों-लाखों रुपये लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने की बात करते साफ तौर पर देखे और सुने जा सकते है। इतना ही नही बीते कई सालों में कई निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर जेल भी भिजवाने की बात कर रहे हैं। साथ ही वीडियो में ये भी जिक्र कर रहे है कि जैसी धारा उसी हिसाब से रुपये लगेंगे की बात बाकायदा पिता-पुत्र द्वारा वायरल वीडियो में की जा रही है।
आपको बता दे कि इसी तरह के गिरोह के सरगना ने थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ साल 2014 में दुष्कर्म किया था। पीड़िता के मुकदमा दर्ज करवाने के बाद सुलह का दबाव बनाया। जिसका पीड़ित महिला और उसके पति ने विरोध किया तो उल्टा महिला के ही बेकसूर पति पर दुकर्म का फर्जी मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया। बीते चार सालों से महिला का पति जेल में बंद है। जिसके बाद से सरगना के भय से पीड़िता गांव छोड़कर बूढ़ी सास और चार मासूम बच्चों को लेकर भूंखे प्यासे दर-दर भटक रही थी। तभी से सदमे आकर महिला बीमार चल रही थी। जिसकी बीते रविवार को संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई। जिसके बाद से बूढ़ी सास और उसके मासूम बच्चे भूंखे प्यासे बिलख रहे हैं।